तीन पत्ती गेम में हारा तो नाबालिग ने लगा ली फांसी, पिता के खाते से भी उड़ाए हजारों रुपए

9/7/2022 7:24:06 PM

लटेरी(अमित रैकवार):  टेक्नोलॉजी यह वो शब्द है जिसने दुनिया भर के लोगों के लिए हर काम आसान कर दिया है, हर काम को आसान बनाने के लिए नई नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ यह टेक्नोलॉजी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है जिसके दुष्परिणाम दिन ब दिन लगातार सामने आते जा रहे हैं। ऐसा कुछ देखने को मिला मध्यप्रदेश के विदिशा में, जहां ऑनलाइन जुआ खेलने वाले ऐप पर पैसे हारने के बाद एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके से नाबालिग अमन का शव फांसी के फंदे से उतार कर शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन गेम में पैसा जीतने के झांसे में आकर विदिशा की लटेरी में एक 16 वर्षीय किशोर ने पिता के एकाउंट से हजारों रुपए का जुआ हारने के बाद हताश होकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अमन के भाई पिंटू ने बताया कि 3 दिन से वह मोबाइल में तीन पत्ती खेल रहा था। पता चला कि पापा अकाउंट में से रुपये कटे हैं तो तब पता चला कि वह तीन पत्ती में हजारों रुपये हार गया है। अमन ने आखरी टाइम दोस्तों को फोन लगा कर कहा था कि मैं बहुत दूर जा रहा हूं घर वालों से बोल देना। परिजनों की इसकी सूचना लगी तो ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन अमन ने अपने ही मकान की तीसरी मंजिल के ऊपर टीनशेड के एंगल में रस्सी डालकर खुदकुशी कर ली।

meena

This news is Content Writer meena