संगम में स्नान कर बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव – कई जन्मों के पुण्य से मिलता है सौभाग्य
Saturday, Feb 08, 2025-03:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_57_479346549lkpki.jpg)
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन मोहन यादव शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में सपरिवार शामिल होने पहुंचे। त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाई और दर्शन पूजन किया। स्नान करने के बाद उन्होंने कहा कि ये मां गंगा और मां यमुना के संगम का किनारा है। तीर्थराज प्रयाग में स्नान का जो आनंद है वो कई जन्मों के पुण्य के बाद मिलता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली आए, सभी का मंगल और कल्याण हो आज इसी भावना के साथ मैं इस महाकुंभ में शामिल हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया।
विक्रमादित्य नाट्य मंचन में शामिल होंगे सीएम डॉ. यादव
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव स्नान के बाद महाकुंभ क्षेत्र में स्थापित मध्यप्रदेश पवेलियन एकात्म धाम में भी जाएंगे। इसी के साथ वे शाम को 7 बजे टेंट सिटी पहुंचकर विक्रमादित्य नाट्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।