राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बदला मौसम, इन जिलों में मौसम विभाग ने जताई बारिश की उम्मीद...

Friday, May 17, 2024-05:50 PM (IST)

भोपाल। (विनीत त्रिपाठी): मध्य प्रदेश में आसमान से बरस रही आग से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। दरअसल राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की उम्मीद जताई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे तक मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नही है। लेकिन आसमान में बादल छाने से लोगों को तीखी घूप और गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी। 

PunjabKesari
मौसम विभाग ने साउथ वेस्ट एमपी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें खंडवा ,खरगोन, बुरहानपुर शामिल हैं। तो वहीं दूसरी तरफ साउथ ईस्ट एमपी के भी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें  छिंदवाड़ा, बड़वानी,  सिवनी और बालाघाट शामिल हैं। साथ ही अगर तापमान बढ़ने की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान कटनी जिले में नापा गया है। जहां 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma