ग्वालियर में मेट्रो रेल चलाने की प्लानिंग का खाका तैयार! विधायक मनोज चौधरी और पहाड़ सिंह कन्नौजे का जनता ने किया विरोध!

2/22/2023 10:41:12 AM

Metro in Gwalior: मेट्रो रेल चलाने की प्लानिंग का खाका तैयार! 

ग्वालियर में न्यू मेट्रो रेल चलाने की प्लानिंग की जा रही है। इस प्लानिंग में रूट तय किए गए है, जिन्हें जल्दी ही स्वीकृत कराया जाएगा।

छतरपुर :घर से बाइक ले जा रही थी बिजली विभाग की वसूली टीम

छतरपुर में बिजली विभाग अब वसूली की वजह मारपीट पर उतर आया है। ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब घर में अकेली महिला के साथ बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने मारपीट कर दी।

विधायक मनोज चौधरी और पहाड़ सिंह कन्नौजे का जनता ने किया विरोध! 

देवास में भाजपा के 2 विधायकों को जनता का विरोध झेलना पड़ा है। विकास यात्रा के दौरान जनता ने दोनों ही विधायकों का भारी विरोध करके जमकर नारे लगाएं। जिस पर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने तीखा हमला बोला है।

सर पर जलता हुआ खप्पर रखकर होगी साधु-संतों की अनोखी तपस्या!

सुंदर धाम आश्रम में 75वां विष्णु महायज्ञ अमृत महोत्सव के रूप में गंगा दशमी तक मनाया जाएगा। भारत के जगतगुरु, महामंडलेश्वर, धर्माचार्य और संत महंत का आगमन होगा।

आज नये राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन संभालेंगे अपना ओहदा

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल रही अनुसुईया उइके को मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। इस दौरान उन्होंने रायपुर से भाव-भीनी विदाई दी गई।

हादसे का शिकार हुई पल्‍स वैली स्कूल की बस, 2 बच्चों समेत 3 घायल

पल्‍स वैली स्कूल की बस मांडरे वाली माता मंदिर के पास पलट गई। बस पलटने के बाद 2 बच्चे गंभीर घायल हो गए। वहीं घायल बच्चों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

11 केवी तार उठाने के दौरान हुआ शार्ट सर्किट, तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग

पेंड्रा में 11 केवी तार उठाने के दौरान हुए शार्ट सर्किट से ट्रक में भरे तेंदू पत्ता जलकर खाक हो गए। घटना के दौरान ड्राइवर और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपट में ले लिया था।

डबरा में अवैध रेत उत्खनन का बोलबाला! 

डबरा में चल रही अवैध रेत उत्खनन (illegal mining) के खिलाफ भितरवार के जनपद सदस्य मनीष पंडा ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अवैध तरीके से चल रहे रेत के उत्खनन को रोकने के लिए कार्वाई की मांग की है।

रायपुर: ED की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन

अंबिकापुर में NSUI के कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) का पुतला दहन किया।

मैहर कोर्ट परिसर में केस के पैरवी करते हुए संदिग्ध वकील पकड़ा गया

सतना के मैहर कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक संदिग्ध व्यक्ति को कुछ वकीलों ने पकड़ लिया।

 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari