उज्जैन में भीषण सड़क हादसा ,तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से तीन युवकों की हुई मौत...

Saturday, Apr 13, 2024-02:56 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अज्ञात वाहन ने दो अलग-अलग बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है घटना गांव गोयला बुजुर्ग के पास हाईवे की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि किसी बड़े अज्ञात वाहन ने तीनों युवकों को टक्कर मारी है। एक युवक खाचरोद का रहने वाला था और दो युवक इंदौर के रहने वाले थे। तीनों युवकों की मौत हो गई है। 

PunjabKesari
इंदौर निवासी राजेश चौहान और विजय भूरिया मंदसौर में अपना काम खत्म करने के बाद इंदौर जा रहे थे इसी तरह फुटकर का काम करने वाले खाचरोद में रहने वाले प्रदीप उज्जैन आ रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने दोनों दो पहिया वाहन में टक्कर मार दी घटना देर रात की है। दोनों दो पहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

राजेश चौहान और विजय भूरिया इंदौर के रहने वाले थे और कारपेंटर का काम करते थे। दोनों अपना काम खत्म करके एक्टिवा से वापस इंदौर लौट रहे थे। इस मामले में भैरवगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News