फ्री में गोलगप्पे खाने है तो ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिए...ट्रैफिक पुलिस ने लगाया है स्टॉल

10/16/2021 1:11:31 PM

मंडला(अरविंद सोनी): मेला घूमने आने वाला हर परिवार और बच्चे मेले में गोलगप्पे खाना बहुत पसंद करते हैं। इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस मंडला ने एक अनोखा प्रयोग किया। मेला घूमने आने वाले ऐसे परिवार जो हेलमेट, सीट बेल्ट और यातायात नियमों का पालन करते नजर आए उन्हें  रोककर फ्री में गोलगप्पे खिलाएं और उनका उत्साहवर्धन किया।



ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता के उद्देश्य स्थानीय रेडक्रॉस चौराहे पर यातायात प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में बच्चे और परिवार गोलगप्पे का मजा लेते हुए नजर आए। यातायात पुलिस के अनुसार दुर्गोत्सव में जिले के चारों ओर से लोग मेला घूमने शहर आते हैं, यह अच्छा मौका था जब हम अधिक से अधिक लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर सकते हैं।



इसी मौके को का फायदा उठाकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बच्चों और बड़ों को जागरूक करने के लिए यह तरीका अपनाया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया और स्वागत किया।

meena

This news is Content Writer meena