महा शिवरात्रि के सांतवें दिन महाकाल ने दिए श्री उमा महेश के स्वरूप में दर्शन, जयकारों से गूंज उठा मंदिर

3/6/2024 7:46:01 PM

उज्जैन(विशाल सिंह): महाशिवरात्रि महापर्व के पावन पर्व को लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे शिवनवरात्रि महोत्सव के दौरान भगवान श्री महाकालेश्वर अपने भक्तों को अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन दे रहे हैं। आज शिव नवरात्रि के सांतवे दिन सांध्य पूजन के बाद भगवान श्री महाकालेश्वर एवं मां भगवती पार्वती ने सभी भक्तों को उमा-महेश स्वरूप में दर्शन दिए। कल यानि शिवरात्रि के आठवें दिन श्री महाकालेश्वर भगवान श्री शिव तांडव स्वरूप में सुसज्जित होंगे।

मान्यता है कि, परम पिता परमेश्वर शिव और जगदम्बा माता श्री पार्वती के श्री उमामहेश स्वरुप के दर्शन करने से सभी भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होता है, और उनकी सभी इच्छाए पूर्ण होती है। भगवान शिव त्याग, तपस्या, वात्सल्य तथा करुणा की मूर्ति है, जो सहज ही प्रसन्न हो जाते हैं एवं मनोवांछित फल देते है। फाल्गुन कृष्ण एकादशी के शुभ दिन बाबा महाकाल के उमामहेश स्वरुप के दर्शन कर भक्त खुद को धन्य महसूस कर रहे और मंदिर प्रांगण भगवान के जयकारों से गूंज उठा।

meena

This news is Content Writer meena