महाकाल मंदिर को मिला सबसे स्वच्छ प्रतिष्ठित मंदिर का दर्जा

9/28/2018 3:10:59 PM

उज्जैन: महाकाल मंदिर देश का सबसे स्वच्छ मंदिर बन गया है। स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस के रूप में प्रशिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर को स्वच्छ भारत नेशनल अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान की चौथी वर्षगांठ पर दिल्ली में यह अवार्ड प्रदान करेगा।

आईईसी के डायरेक्टर युगल किशोर जोशी ने जिला पंचायत सीईओ संदीप जी.आर को अवॉर्ड प्राप्त करने के लिये पत्र भेजा है। इस अवॉर्ड को लेने के लिये महाकाल मंदिर के प्रशासन प्रमुख अभिषेक दुबे जाएंगे। वहीं मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह ने कहा है कि इस उपलब्धि से उज्जैन की ब्रांडिंग होगी।
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar