Gwalior News: छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए महाआर्यमन सिंधिया

6/5/2022 7:00:23 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के बेटे महाआर्यमन सिंधिया (mahanaryaman scindia) ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन (gwalior division cricket association) के अध्यक्ष बनने के बाद खेलों का भरपूर आनंद ले रहे हैं और युवाओं का उत्साह बढ़ा रहे हैं। वे कभी क्रिकेट के मैदान में नजर आते हैं तो कभी संगीत के कार्यक्रमों में। ग्वालियर डिवीजन फुटबॉल एसोसिएशन (gwalior division cricket association) के कार्यक्रम में पहुंचे तो छोटे-छोटे बच्चों के साथ जमकर उत्साह दिखाया।

संतोष ट्रॉफी खेल चुके खिलाड़ियों का सम्मान 

ग्वालियर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन (gwalior division cricket association) ने एक फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए महाआर्यमन सिंधिया को आमंत्रित किया था। जिसमें समर कैंप के साथ-साथ फुटबॉल मैच (football match) भी कराए जाएंगे। यहां सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे पहुंचे और उन्होंने महाआर्यमन के साथ फुटबॉल के ग्राउंड में जमकर जोश दिखाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है कि फुटबॉल में अब लड़कियां भी आगे बढ़ रही हैं। महाआर्यमन सिंधिया खुद भी फुटबॉल खिलाड़ी हैं। ऐसे में मैदान में जाने का वे कोई मौका चूकना नहीं चाहते। टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए उन्होंने संतोष ट्रॉफी (santosh trophy) खेल चुके फुटबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News