महाराष्ट्र बैंक इस तरह करवा रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, खंडवा के ग्राहकों को मिल रहा दोहरा लाभ

4/24/2020 6:47:59 PM

खंडवा(निशांत सिद्दकी): कोरोना महामारी के चलते पूरा देश लॉकडाउन हैं। जरुरी काम से जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बार बार कहा जा रहा हैं। लेकिन क्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा हैं ? इस सवाल का जवाब बैंको के बाहर पैसे निकालने के लिए लगी लाइन पर आ कर रुक जाता हैं। बैंक में अभी जनधन खातों और उज्जवला योजना में पैसे सरकार ने डालें हैं जिसे निकलने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग तक भूल जाते हैं। ऐसे में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने एक कारगर तरीका ढूंढ निकला। जिसके चलते न तो बैंको में भीड़ भी नहीं लगेंगी और लोगों को अपना पैसा समय पर मिल भी जाएगा।

खंडवा के ग्राम पिपलोद में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी घर जा-जा कर लोगों को उनके खाते से पैसे निकाल कर देते हैं। बैंक ने यह सुविधा इस लिए शुरू की ताकि लॉकडाउन के नियमों का लोग सही से पालन कर सके और बैंको के बाहर भीड़ न लगे। बैंक मित्र घर घर जा कर खाताधारकों के हाथ पहले सेनिटाइज करवा कर आधार बेस्ड मशीन से पैसे निकल कर दे रहे हैं। ग्रामीण भी इस सुविधा से खुश हैं।

meena

This news is Edited By meena