महाराष्ट्र के NCP-कांग्रेस गठबंधन का MP में असर, पांच पार्टियों के झंडे अब एक साथ

11/29/2019 10:21:48 AM

भोपाल: महाराष्ट्र के बदले सियासी समीकरण का मध्यप्रदेश की राजनीति में असर दिखाई दिया। एनसीपी, शिवसेना व कांग्रेस की मिलीजुली सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश में भी भोपाल के लिंक रोड शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और जमकर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों के जश्न मनाया। सबसे खास बात यह रही कि तीनों पार्टियों के नेता एक साथ अपने झंडे लेकर एक ही जगह जश्न मना रहे थे।



बता दें, महाराष्ट्र में हुए सियासी बदलाव में मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ की अहम भूमिका रही है। वे महाराष्ट्र के सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। अब जबकि वहां शिवसेना और एनसीपी के साथ कांग्रेस का गठबंधन होने से सियासी तस्वीर बदल गई है। इसी का नतीजा है कि गुरुवार को जब भोपाल में महाराष्ट्र में सरकार बनने का जश्न मनाया गया तो कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के झंडे एक साथ एक जगह दिखाई दिए। 

meena

This news is Edited By meena