रीवा में आज महाशिवरात्रि की धूम, मनमोहक झांकियों के साथ निकली भगवान शिव की भव्य बारात...

3/8/2024 2:09:29 PM

रीवा। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात व्यंकट रोड रीवा स्थित बैजू धर्मशाला से निकली... जो कि स्टैचू चौराहा साई मंदिर चक्रधर सिटी शिल्पी प्लाजा बी ब्लॉक से होते हुए स्वागत भवन प्रकाश चौराहा स्टैचू चौराहा सिंधी चौराहा फोर्ट रोड होते हुए श्रम कल्याण केंद्र के पास स्थित पंचमठा आश्रम पहुंची। जहां शिव पार्वती का विवाह विधि विधान के साथ संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर पचमठा आश्रम में सुबह से शाम तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर इलाहाबाद के तरुण चोपड़ा ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।


पूरे शहर में जगह-जगह शिव बारात निकाली जा रही है. आज लोकनाथ मिलन संघ द्वारा भूत, पिशाच अघोरी और किन्नर बारात में शामिल हुए नाचते गाते भगवान शंकर के नारे लगाते रहे. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस बारात में ब्रह्मा और विष्णु महेश अगुवाई कर रहे थे। कहते हैं कि महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था, इसलिए भगवान शंकर की बारात निकाली जाती है।


बता दें कि शिव बारात आयोजन समिति के द्वारा निकाली गई। इस भव्य बारात में आकर्षण केंद्र मनमोहन झांकियां एवं विशालकाय नगाड़ा रहा। इसे लिम्का बुक सहित कई विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है, यह नगाड़ा दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा है। इसे लाखों लोगों की मौजूदगी में आज निकाला गया और अब यह 12-13 मार्च को अयोध्या में भगवान श्री राम को समर्पित किया जाएगा


रीवा में महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ जिले में जगह-जगह शिव बरात निकाली गई। इस दौरान बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। महिलाओं ने मंगल गीत गाया. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma