गरीबों की मदद के लिए आगे आया महक हेल्थकेयर, कोरोना संकट में मुफ्त में बांटी दवाईयां

5/31/2020 6:43:04 PM

इंदौर(गौरव कंछल): पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है। इंदौर में भी कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 3000 से अधिक पहुंच चुकी है। वहीं बहुत से लोग इस महामारी के बीच अपनी मानवता दिखाने के लिए आगे आ रहे हैं। कई लोग गरीबों को भोजन कपड़े वितरित कर रहे हैं। वही इंदौर का एक ऐसा हेल्थकेयर जिसने अब तक गरीब लोगों को दो लाख से अधिक की दवाइयां मुफ्त में वितरित की है।

इंदौर के महक हेल्थ केयर द्वारा गरीब लोगों को लगभग 200000 से अधिक की मुफ्त दवाइयां वितरित की गई है। महक हेल्थ केयर की समता गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा 15 दिनों से इंदौर बायपास पर एक कैंप लगाया गया था जिसके माध्यम से अब तक 2 लाख से अधिक की दवाइयों गरीबो लोगो को वितरित की गई हैं।  उनके द्वारा की गई इस मदद की आसपास के लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।

meena

This news is Edited By meena