छत्तीसगढ़ के महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित

Saturday, Jul 19, 2025-01:45 PM (IST)

बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया नगर सेना में नायक के पद पर कार्यरत महेश मिश्रा (ट्रैफिक मैन) को 15 अगस्त 2025 को रायपुर में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उन्हें यह पदक देकर सम्मानित करेंगे। साथ ही आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का भी लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ नगर सेना से इस साल एक मात्र नायक का राष्ट्रपति पदक के लिए चयन हुआ है। मिश्रा पिछले 18 साल से ड्यूटी के साथ ही ट्रैफिक मैन के नाम से प्रसिद्ध हैं। संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

वर्तमान में यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरुकता का अध्ययन विषय में छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विशेष परिपेक्ष्य में विषय पर पीएचडी स्कॉलर भी हैं। मिश्रा का वर्ष 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर् में भी नाम दर्ज हो चुका है। स्कूल-कॉलेजों में स्वयं के खर्च पर 500 से अधिक ट्रैफिक जागरुकता कैंप लगाकर प्रशिक्षित कर चुके हैं साथ ही इस दौरान जिला-संभाग एवं प्रदेश स्तर पर लगभग चार लाख लोगों को यातायात का पाठ पढ़ा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News