अव्यवस्थाओं की चपेट में मुख्य बस स्टैंड, यात्रियों की जगह पर बैठते हैं मवेशी

12/25/2018 2:38:22 PM

सागर: जिले का मेन बस स्टैंड भारी अव्यवस्थाओं की चपेट में है। यहां साफ सफाई और सुरक्षा के इंतजाम भी चरमरा गए हैं। यात्रियों को पानी पीने के लिए बनाई गई टंकी को भी गंदगी की वजह से साफ करने की जगह बंद कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को पेयजल के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है। जबकि व्यवस्थाओं के लिए निगरानी समिति प्रतिमाह यहां से संचालित बसों से प्रति राउंड के हिसाब से राशि की वसूली भी करती है और हर माह लाखों रुपए सफाई-सुरक्षा के नाम पर खर्च भी होता है पर जमीन पर इसका असर नजर नहीं आ रहा है।

बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का माहौल इस कदर फैला हुआ है कि, जहां पर यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सियां रखवाई गई हैं वहां आवारा मवेशियों का डेरा लगा रहता है। खान-पान की सामग्री दिखते ही मवेशियों की धमाचौकड़ी शुरू हो जाती है जिससे यात्रियों और उनके बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब हैं। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से यहां पर कोई भी देख रेख नहीं की जा रही है। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar