जरा सी रकम के लिए डोला डॉक्टरों का ईमान, कराई बदनामी, लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
Monday, Nov 03, 2025-03:28 PM (IST)
            
            रीवा(गोविंद सिंह):जिला रीवा में लोकायुक्त का एक बडा एक्शन हुआ है। लोकायुक्त टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते BMO कल्याण सिंह और रोगी कल्याण समिति प्रभारी शिवशंकर तिवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने एक झोलाछाप डॉक्टर को अवैध क्लीनिक संचालित करने की अनुमति देने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता जयप्रकाश गुप्ता ग्राम हटवा ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद टीम ने ट्रैप कार्रवाई की।
लोकायुक्त टीम ने आरोपी को चैंबर में रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ा। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

