लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा पंचायत का बाबू

9/8/2019 4:12:01 PM

नीमच: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जनपद पंचायत के बाबू को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बाबू ने विवाह सहायता योजना से राशि दिलाने पर 9 हजार रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई के बाद लोकायुक्त टीम ने बाबू को नोटिस देकर छोड़ दिया है।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विवाह सहायता योजना के प्रकरण में 51-51 हजार रुपए की राशि जारी करने के नाम पर जनपद पंचायत के सहायक वर्ग 3 लक्ष्मण गुर्जर ने तुंबा के ओमप्रकाश धाकड़ से  9 हजार की रिश्वत की मांग की है। धाकड़ ने इसकी शिकायत ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी राजेश कुमार मिश्रा से की। जिसके बाद एसपी ने टीम गठित की और योजना बनाकर रिश्वत के पैसे धाकड़ को देकर बाबू के पास भेजा। जैसे ही बाबू को रिश्वत के छह हजार रुपए देने के लिए धाकड़ ने हाथ बढ़ाया। आसपास मौजूद टीम के सदस्य आ गए और बाबू को रंगेहाथो पकड़ लिया। हालांकि कार्रवाई के बाद लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने बाबू को नोटिस देकर छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News