आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, उपचुनाव में बंटने जा रही डेढ़ करोड़ की शराब जब्त की

10/9/2019 11:03:44 AM

झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ में उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में आबकारी विभाग के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। धार में आबकारी विभाग की टीम ने शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं इस मामले में विभाग ने पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।



सूत्रों के अनुसार जिले के बदनावर के पास जगदंबा चौपाटी में आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की। जिसमें दो शराब से भरे हुए ट्रक जब्त किए गए हैं। दोनों ट्रकों में दो हजार से अधिक शराब की पेटियां भरी हुई थीं। इनकी कीमत डेढ़ करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। यह शराब चंडीगढ़ के एक ब्रांड की बताई जा रही है। यही नहीं इस मामले में धार जिला आबकारी कि संयुक्त टीम इंदौर से संजय दुबे ने 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें दो ट्रक मालिक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह शराब हरियाणा, पंजाब से लेकर अलीराजपुर जा रहे थे।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar