आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, मुखबिर की शिकायत के बाद भारी मात्रा में जब्त की अवैध शराब

9/13/2020 11:39:51 AM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): राजधानी भोपाल में जिले के बाहर से अवैध मदिरा तस्करी की रोकथाम हेतु कलेक्टर अविनाश लावनिया द्वारा सतत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना पर सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे द्वारा एक टीम अपर्णा राव आबकारी उप निरीक्षक के नेतृत्व में गोविंदपुरा स्थित एक घर में छापामार कार्यवाही हेतु भेजी गई। जिसमें आरोपी जसपाल सिंह पिता सुरेंद्र सिंह निवासी 11 B गोविंद गार्डन गोविंदपुरा भोपाल के रिहायशी मकान से वेलेंटाइन, सीवजब् रीगल, बलेंडर,सिग्नेचर जैसे महंगे ब्रांड की कुल 107 बोतल मात्रा 80.25 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद होने पर जब्त की गई।



आरोपी जसपाल को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)व (2) के अपराध में गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया तथा पूछताछ जारी है। CJM न्यायालय भोपाल से आरोपी की ज्यूडिशियल रिमांड हेतु कार्यवाही जारी है। प्रकरण में जब्त शराब का बाजार मूल्य 2.50 लाख रुपए अनुमानित हैं। छापामार की कार्यवाही अपर्ण राव उप निरीक्षक के साथ सुदीप तोमर ,बबिता भट्ट एवं जिला आबकारी बल द्वारा की गई।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar