आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़

2/14/2019 1:42:45 PM

खंडवा: जिले में अवैध शराब के धंधा जोरों से फल फूल रहा है। जिसके चलते गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने ओंकारेश्वर के जंगलों में नर्मदा नदी के किनारे और बेक वॉटर में दबिश दी। जहां पर शराब बनाने का सामान तथा कच्ची शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।



जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नर्मदा नदी के किनारे जंगल में कुछ लोग अवैध शराब बना रहे हैं। विभाग के दबिश देकर मौके से 20 हजार किलो महुआ लहान, 70 लीटर हाथ भट्टी की शराब, शराब बनाने का सामान, 200 लीटर क्षमता के 20 ड्रम और 15 लीटर क्षमता के 65 डिब्बे बरामद किए हैं।



टीम ने मप्र आबकारी अधिनियम की धारा  के तहत 8 केस रजिस्टर किए हैं। जब्त महुआ लाहन, मदिरा बनाने के उपकरण, प्लास्टिक के ड्रम और डिब्बे आदि मौके पर ही नष्ट कर दिए गए हैं। बाकी जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है, इस मामले में अभी कार्रवाई जारी है।
 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR