वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कीमती लकड़ियों से भरे 7 ट्रक पकड़े

7/8/2020 2:09:04 PM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर वन विभाग की टीम ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रक अवैध लकड़ी जब्त की है। लकड़ियों से भरे ट्रकों में आम, बबूल और नीम की कीमती लकड़िया थी। पुलिस ने ट्रकों के साथ ही ड्राइवरों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए ट्रकों के दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिए है।

जानकारी के अनुसार, इंदौर के धार रोड में संचालित होने वाले टिंबर मार्केट में गश्ती दल ने देर रात एक दबिश दी। टीम को लंबे समय से यहां पर अवैध रूप से लकड़ियों की सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी। यहां अवैध रूप से लकड़ी लाकर बेची जा रही थी जिसकी शिकायत के बाद अधिकारियों ने योजना बना कर देर रात टीम गठित की और छापेमारी की।

वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक सूचना मिली थी कि यहां पर अवैध रूप से लकड़ी सप्लाई हो रही है। सूचना के बाद रात दो बजे टीम के साथ गश्ती पर निकले। गश्ती करते हुए धार रोड स्थित टिंबर मार्केट में पहुंचे तो यहां 7 गाड़ियां लकड़ी से लदी मिलीं। इमनें आम, नीम और बबूल की लकड़ियां भरी हुई हैं। हम जांच कर रहे हैं। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि ये लकड़ी अवैध रूप से आई हैं। 

 

meena

This news is Edited By meena