कोटा सेंट्रल नारकोटिक्स की नीमच में बड़ी कार्रवाई, पिकअप वाहन से बरामद किया 24 क्विंटल डोडा चुरा

11/28/2022 1:54:27 PM

नीमच(सिराज खान): नीमच के कोटा सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने अवैध रूप से तस्करी करके ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ 24 क्विंटल डोडा चुरा पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार सीबीएन कोटा ने थाना सिंगोली था थाना रतनगढ पुलिस के साथ तस्करों के विरुद्ध सिंगोली के ग्राम हाथीपूरा मे तड़के कार्रवाई करते हुए 3 पिकअप वाहनों से तस्करी करके ले जा रहे डोडा चुरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

PunjabKesari

बताया जा रहा उक्त अवैध मादक पदार्थ राजस्थान की और तस्करी करके ले जाया जा रहा था। जब इन वाहनों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई तो तस्करों ने सीबीएन और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में सीबीएन ने भी फायरिंग करते हुए वाहनों को पकड़ लिया। तस्करों के वाहनों से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी मिले है। सीबीएन ने उक्त वाहनों को जब्त करके सेंट्रल नारकोटिक्स सिंगोली के कार्यालय में खड़ा किया है। सूत्रों की मानें तो 3 तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ और आगे की कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News