लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सरपंच से 20 हजार रिश्वत लेते इंजीनियर गिरफ्तार

10/12/2019 6:37:21 PM

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यहां अजयग जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छतैनी के सरपंच पुत्र से बीस हजार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।



बता दें कि जनपद पंचायत अजयगढ़ में पदस्थ सब इंजीनियर संतोष जगवानी ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण में मूल्यांकन के बदले छतैनी ग्राम पंचायत के सरपंच रामदास यादव से 5% रकम रिश्वत के रूप में मांग की थी। जिससे परेशान होकर सरपंच ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। जिसके बाद एक योजना बनाकर लोकायुक्त ने रिश्वतखोर इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar