लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, महिला एवं बाल विकास का लिपिक रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाया

12/6/2018 10:28:02 AM

रीवा: लोकायुक्त पुलिस की टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सिरमौर परियोजना के लिपिक को 2000 रूपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार लिपिक ने बिल पास करने के अलावा अन्य भुगतान के लिए महेन्द्र तिवारी नाम के व्यक्ति से साढ़े चार हजार रुपए महीना कि रिस्वत मांगी थी। जिसके बाद उसे 2500 रुपए मिल चुके थे। इसकी सूचना मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार शाम पौने पांच बजे लिपिक को बाकि 2000 हजार रुपए रिश्वतलेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत 13 (1)(डी) और 13 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। लोकायुक्त निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें वरिष्ठ निरीक्षक अरविंद तिवारी, विपिन त्रिवेदी, विवेक पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्रा, मुकेश मिश्रा, उमाकांत, मनोज मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

लोकायुक्त निरीक्षक के सूत्रों के अनुसार महेन्द्र कुमार तिवारी की बहू के दो आंगनबाड़ी केन्द्र गांव में चलते हैं, इसके अलावा गांव में पांच अन्य आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। लिपिक ने महीन में 4500 रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसकी पहली किस्त के रूप में वह 2500 रुपए ले चुका था। इसी बीच किसी ने लोकायुक्त से इसकी शिकायत कर दी जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से लिपिक राजकुमार को 2000 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar