भूमाफिया के विरुद्ध बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, साढ़े तीन करोड का अवैध निर्माण तोड़ा गया

3/4/2021 2:16:41 PM

रतलाम (समीर खान): अवैध अतिक्रमण के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए एक भू माफिया के कब्जे से करीब साढ़े तीन करोड़ की जमीन को मुक्त कराया। इस दौरान एक कांग्रेसी नेत्री ने जमकर हंगामा किया और अतिक्रमण तोड़ने का विरोध करते हुए जेसीबी के पंजे के नीचे बैठ गई। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मीयों ने उन्हें हटाया और अतिक्रमण तोड़ा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Ratlam, illegal land mafia, encroachment

इस कार्रवाई में सडीएमसी अभिषेक गहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान, नायब तहसीलदार नवीन गर्ग, सुश्री पूजा भाटी, राजस्व निरीक्षक मेहरबानसिंह मालवीय, पटवारी तेजवीर चौधरी, कपिल चौबे, अर्जुन गौड़, मांगीलाल खराड़ी, अनुप्रिया गुप्ता, भारती राठौर ठाकुर, स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, थाना प्रभारी और नगर निगम का दल मौजूद था। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Ratlam, illegal land mafia, encroachment

जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर नाहरू के द्वारा खाचरोद रोड स्थित शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करते हुए 2 गोडाउन, 2 आवासीय मकान, 2 भैसों के तबेले एवं एक गुमटी रखते हुए लगभग 5 हजार वर्गफीट पर अवैध निर्माण किया था। तहसील कार्यालय में प्रकरण दर्ज किया जाकर अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण हटाए जाने का आदेश पारित किया गया। जिसके बाद आज सुबह जिला प्रशासन की टीम यहां से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां कांग्रेसी नेत्री यास्मिन शेरानी पहुंच गई और अतिक्रमण तोड़ने का विरोध करने लगी। साथी ही जेसीबी के नीचे जाकर बैठ गई और जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सूचना पर महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया गया और कांग्रेसी नेत्री यास्मीन शेरानी को हटाया गया। एसडीएम अभिषेक का कहना है कि पूर्व में नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News