MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IPS अफसरों के तबादले

1/3/2019 9:28:52 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस सर्जरी जारी है। पिछले दिनों हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद अब पुलिसिया सर्जरी की गई है। इसी क्रम में कमलनाथ सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस तबादले में एडीजी इंटेलीजेंस भी शामिल है।


 

कुल 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है

  • संजय राणा, स्पेशल डीजी, इंटेलीजेंस, भोपाल
  • के एन तिवारी, स्पेशल डीजी, ईओडब्ल्यू, भोपाल
  • पुरुषोत्तम शर्मा, स्पेशल डीजी, पीटीआरआई, भोपाल
  • राजीव टंडन, एडीजी, रेल, भोपाल
  • अजय शर्मा, एडीजी, पीएचक्यू, भोपाल
  • जी पी सिंह, एडीजी, को-ऑपरेटिव फ्रॉड, लोकसेवा गारंटी
  • संजय व्ही माने, एडीजी, एमडी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन
  • सुशोवन बनर्जी, एडीजी, लोकायुक्त
  • विजय कटारिया, एडीजी, वेलफेयर (पीएचक्यू)
  • एस एम अफजल, एडीजी, ईओडब्ल्यू, भोपाल
  • वरुण कपूर, एडीजी, इंदौर जोन
  • वी मधु कुमार, एडीजी, नारकोटिक्स, इंदौर
  • अनंत कुमार सिंह, आईजी, पीएचक्यू, भोपाल
  • विवेक शर्मा, आईजी, जबलपुर रेंज


किसान आंदोलन, सवर्ण आंदोलन और भारत बंद सहित मध्य प्रदेश में हुए कई आंदोलनों के दौरान बार-बार यह आरोप लगता रहा कि इंटेलीजेंस की चूक की सामने आई है। उस पर सवालिया निशान खड़े होते रहे। कांग्रेस की तरफ से बीजेपी की पिछली सरकार पर इंटेलीजेंस को दुरुस्त ना रखने के भी आरोप लगते रहे हैं।
 

suman

This news is suman