आत्मानंद स्कूल में बड़ा बवाल: 25–30 युवकों का हमला, बाल मेले के बीच मारपीट
Saturday, Nov 15, 2025-08:49 PM (IST)
दुर्ग (हेमंत पाल) : दुर्ग जिले के बोरी स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल एक बार फिर विवादों में है। स्कूल परिसर में आयोजित बाल मेले के दौरान ऐसा हंगामा मचा कि बच्चे, अभिभावक और शिक्षक सभी दहशत में आ गए। ग्राम दनिया के 25 से 30 युवकों का झुंड अचानक स्कूल में घुसा और एक छात्र पर बेदम हमला कर दिया। मामला इतना गंभीर था कि छात्र ने जान बचाने के लिए भागकर अपनी जान बचाई। हमले में घायल छात्र ग्राम बोरी निवासी है। पीड़ित परिजनों के अनुसार, पुराने विवाद को लेकर दनिया के युवकों ने छात्र को निशाना बनाकर मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

शिक्षकों पर संरक्षण का आरोप
परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि दनिया के कुछ छात्रों को स्कूल के ही कुछ शिक्षकों का संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि बार-बार हो रही घटनाओं पर न तो स्कूल प्रबंधन और न ही पुलिस सख्त कार्रवाई करती है।
अव्यवस्था की श्रृंखला…पहला मामला नहीं!
स्थानीय लोगों ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं कि दनिया के छात्र आए दिन मारपीट और गाली-गलौज करते हैं, कक्षाओं में बीड़ी–गांजा पीने जैसी हरकतें भी सामने आती हैं, शिकायतें होने के बाद भी कार्रवाई नदारद है। बाल मेले जैसे कार्यक्रम में हिंसा होने से अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि “जब स्कूल में सुरक्षा नहीं, अनुशासन नहीं… तो बच्चों का भविष्य किसके भरोसे?”

कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। सभी ने पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों और उनके संरक्षणकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि स्कूल में दोबारा ऐसी घटना न हो।

