history sheetern के अवैध निर्माणों पर चला मामा बुलडोजर, 25 लाख का मकान और 35 लाख की मुक्त कराई जमीन

4/5/2022 11:23:37 AM

रीवा (सुभाष मिश्रा): इन दिनों मध्य प्रदेश में बदमाशों की अवैध संपत्ति पर सीएम शिवराज (CM Shivraj) का मामा बुलजोडर (mama bulljodder) कहर ढा रहा है। इसी कड़ी में रीवा जिले में अपराधियों की परिसम्पत्तियों को नष्ट करने की कार्रवाई जारी है। त्योंथर के वार्ड 13 में श्रीनिवास उर्फ लाला गुप्ता के अवैध रूप से बनाए गए मकान और मैरिज गार्डन को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प (Collector Manoj Pushp) ने बताया कि श्रीनिवास गुप्ता के खिलाफ चोरी, डकैती, सार्वजनिक सम्पत्ति को हानि पहुंचाने और राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। 

नोटिस देने के बाद भी बाज नहीं आ रहा था अपराधी 

थाना सोहागी में श्रीनिवास उर्फ लाला गुप्ता (Srinivas alias Lala Gupta) के खिलाफ वर्तमान में 13 मामले चल रहे हैं। इनमें आबकारी एक्ट 34 तथा 36, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 302, धारा 201, धारा 341, धारा 294, धारा 506, धारा 147, धारा 148, धारा 427 तथा धारा 110 जाफ्ता फौजदारी एवं धारा 107 के प्रकरण शामिल हैं। उसके द्वारा अवैध तरीके से टमस नदी के किनारे चिल्ला में मैरिज गार्डन का निर्माण किया जा रहा था। नगर परिषद द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद उसके द्वारा अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका गया। शातिर आरोपी श्रीनिवास उर्फ लाला गुप्ता (Srinivas alias Lala Gupta) द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को राजस्व, नगर परिषद और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने हटाने की कार्रवाई की। 

25 लाख का मकान और 35 लाख की जमीन कराई मुक्त

जिला प्रशासन (district administration) ने शातिर अपराधी के कब्जे से 25 लाख रुपए मूल्य का भवन और 35 लाख रुपए मूल्य की जमीन मुक्त कराई गई। सभी कार्रवाई एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, एसडीओपी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा मिश्रा द्वारा संपन्न कराई गई। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh