इंदौर में फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार, उज्जैन के 130 मतदाताओं के फर्जी ID कार्ड बरामद

7/12/2022 3:46:36 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): चंदन नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी मतदाता परिचय पत्र (वोटरआईडी कार्ड) बनाने वाले एमपी ऑनलाइन दुकान में छापामार कार्यवाही कर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से लगभग 130 फर्जी वोटर आईडी कार्ड बरामद की है।

जहां एक और लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण के मतदान होना बाकी है वहीं दूसरी ओर ऐसे में फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जहां मुखबिर की सूचना पर दबिश देने के बाद पुलिस ने मौके से 130 मतदाता परिचय पत्र बरामद की गई है। जहां मौके से पुलिस ने 22 वर्षीय अजर पिता ताजुद्दीन निवासी नंदन नगर को गिरफ्तार किया है।



जहां हूबहू ओरिजिनल मतदाता परिचय पत्र की तरह कार्ड बनाए जा रहे थे। मौके से दो लैपटॉप एक प्रिंटर भी पुलिस ने जब्त किया है। मुख्य फर्जी मतदाता परिचय पत्र भरने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सब परिचय पत्र लगभग उज्जैन जिले के खाचरोद और आसपास इलाके के बताए जा रहे हैं जिस की जानकारी संबंधित विभाग को भी पुलिस ने दी है।

meena

This news is Content Writer meena