मोबाइल चुराने के शक मे व्यक्ति को नर्मदा नदी मे फेंका, जाने पूरा मामला

7/22/2022 11:54:48 AM

मंडला (अरविंद सोनी): नर्मदा नदी (narmada river) के रपटा घाट में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब दो युवकों के आपसी विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक को रपटा पुल से नर्मदा नदी में धक्का दे दिया। जिसके कारण युवक नदी में बहते हुए टापू तक पहुंच गया। जैसे ही मामले की जानकारी SDERF को लगी। उसके बाद फौरन ही रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया और कुछ समय बाद SDERF की टीम द्वारा उसे सुरक्षित निकाल लिया गया।

धक्का देने वाले की जानकारी जुटा रही है पुलिस 

SDERF जवान तीरथ द्वारा नदी में कूद कर युवक को लाइफ जैकेट पहनाकर उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। जिस व्यक्ति क़ो धक्का दिया गया था, उसका कहना हैं कि जिसने मुझे धक्का दिया उसे शक था कि मैने उसका मोबाइल चुराया हैं। नदी में गिरा युवक पूरी तरह से स्वस्थ है। कोतवाली पुलिस धक्का देने वाले आरोपी व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।    

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh