मंदसौर गोलीकांड: जीतू पटवारी ने दिवंगत किसानों को दी श्रद्धांजलि, शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

6/6/2020 1:36:00 PM

इंदौर(गौरव कंछल): कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी आज साइकिल से राउ विधानसभा का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंदसौर गोलीकांड को याद करते हुए कहा कि आज वही काला पीड़ादायक दिन है, जिस दिन शिवराज सरकार ने गोलियां चलाकर किसानों का बेरहम कत्ल किया था। इस दौरान पूर्व मंत्री ने दिवंगत किसानों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। 

अपने चिरपरिचित अंदाज के साथ कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी आज सुबह राउ विधानसभा का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर विधानसभा के लोंगो से हाल चाल जाना। उन्होंने विधानसभा के लोंगो को सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने की अपील भी की।

आपको बता दें कि, मंदसौर जिले में 6 जून 2018 में किसान आंदोलन हुआ था। जिस दौरान जगह-जगह हाईवे पर ट्रक के साथ सरकारी और निजी संपत्तियों को आग के हवाले किया गया था। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की थी। दूध,फल और सब्जियां जगह-जगह सड़कों पर फेंके जा रहे थे। किसान अपने खेत छोड़कर सड़कों पर आ गए थे। इसी दौरान पुलिस और किसान आमने-सामने हो गए। बात गोलीबारी तक पहुंच गई। मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी बही चौपाटी पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। उसमें 5 किसानों की मौत हो गई थी जबकि एक किसान की पिटाई दौरान मौत हो गई थी।

meena

This news is Edited By meena