नर्मदापुरम में नेशनल लोक अदालत में कई प्रकरणों का हुआ समाधान

3/13/2022 2:31:10 PM

नर्मदापुरम (गजेन्द्र राजपूत): नर्मदापुरम में जिला एवं सत्र न्यायालय के परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 32 खंडपीठ ने सभी प्रकार के मामलों को अंतिम न्याय मिला। ग्राहकों और कंपनियों को न्याय से राहत मिली है। नेशनल लोक अदालत का शुंभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक अवस्थी की ओर से किया गया। वहीं अदालत में  मोटर दुर्घटना प्रकरण पक्षकार - माया वगैरह विरुद्ध रामसिंह और अन्य में अनावेदक बीमा कम्पनी फ्यूचर जनराली इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड से अधिकरण में राजीनामा स्वीकार कर रूपये 51,50,000/- का आदेश पारित किया गया।

ये हैं प्रक्रिया 

सत्र न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने बताया की सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को न्याय और राहत दिलाने अदालत की शरण लेते हैं। वहीं दोनों के बीच में अंतिम न्याय और निर्णय होता है। ऐसे ही पक्षकारों को कोर्ट फीस का भी फायदा मिलता है, जो मामले के 10% फीस लगती है। वह भी वापस दी जाती है। वहीं बैंक, बिजली विभाग में योजनाओं का भी लाभ पक्षकारों को मिलता है। 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh