छतरपुर के किसानों के लिए खुशखबरी, जिले में पहुंची कई टन यूरिया खाद

Wednesday, Dec 18, 2024-06:52 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के किसानों को यूरिया खाद समय पर किसानों को उपलब्ध कराने में लगे जिला प्रशासन के प्रयासों छतरपुर जिले के हरपालपुर स्टेशन पर 2494.980 मैट्रिक टन एनएफल यूरिया की दूसरी रैंक पहुंची। एनएफएल यूरिया की रैंक आने पर किसानों को रबी सीजन की फसल के लिए खेतों में यूरिया डालने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही जिले में यूरिया खाद का संकट दूर करने में मदद मिलेगी। जिले में यूरिया खाद के कमी को लेकर किसान परेशान चल रहे थे। बीते रोज किसानों को यूरिया नहीं मिलने पर चक्काजाम करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल के प्रयास के चलते बुधवार सुबह हरपालपुर स्टेशन के रैंक पॉइंट पर 42 डिब्बों को मालगाड़ी 2494.980 मैट्रिक टन एनएफएल कंपनी की यूरिया खाद की खेप लेकर पहुंची। जहां ट्रकों में लोड कर विपरण संघ के डबल लॉक गोदामों व सहकारी समिति में भेजा जा है। सोमवार से किसानों को इस आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिससे यूरिया खाद के संकट से जूझ रहे जिले किसानों को राहत मिलेगी। हरपालपुर स्टेशन के रैंक पॉइंट से यूरिया खाद के परिवहन के लिए आधा सैकड़ा से अधिक टैंकों की मदद लेकर जिले मार्कफड के गोदामों में पहुंचाया जा रहा है।

●इस मात्रा में जायेगा यूरिया..

यूरिया की 2494 मैट्रिक टन यूरिया की छतरपुर जिले के विपरण संघ के गोदाम छतरपुर 400 एमटी, हरपालपुर 100 एमटी, बिजावर 200 एमटी, बमीठा 200 एमटी, लवकुशनगर 200 एमटी, बुन्देलखड़ विपरण सहकारी समिति 54 एमटी, छत्रसाल सहकारी समिति 54 एमटी, टीकमगढ़ जिले के पलेरा 150 एमटी, 746 एमटी जिले के निजी लाइसेंस धारी खाद विक्रेताओं को दिया जाएगा। वहीं 392 एमटी सहकारी समितियों में रैंक पॉइंट से सीधे परिवहन कर भेजा जा रहा हैं। रैंक पॉइंट हरपालपुर से कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में यूरिया का परिवहन किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News