रक्षाबंधन की रौनक! बहनों की भीड़ से गुलजार बुरहानपुर का बाजार, रंग-बिरंगी राखियों ने खींचा दिल
Friday, Aug 08, 2025-12:49 PM (IST)

बुरहानपुर। (राजवीर राठौर): रक्षाबंधन पर्व को लेकर बुरहानपुर जिले में काफी उत्साह है। शहर के बाजारों में राखी खरीदने पहुंची बहनों की भीड़ ने माहौल को गुलजार बना दिया। रंग-बिरंगी, डिजाइनर और पारंपरिक राखियां दुकानों पर सजी हुई हैं, जो बहनों को अपनी ओर खींच रही हैं।
रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, जहां बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए रक्षा सूत्र बांधती हैं, और भाई अपनी बहनों को उपहार स्वरूप प्रेम का अहसास कराते हैं।
मार्केट में इस समय चांदी, मोती, जरी और ट्रेंडिंग डिज़ाइन की राखियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं। बहनें बड़े उत्साह से यह तय कर रही हैं कि भाई की कलाई पर कौन सी राखी सबसे ज्यादा शोभा देगी।
दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक साफ झलक रही है, क्योंकि राखी की बिक्री से उनकी ग्राहकी खूब बढ़ गई है। रक्षाबंधन के नज़दीक आते-आते बाजार का यह उत्साह और भी बढ़ने की उम्मीद है।