आम का पौधा लगाकर की दांपत्य जीवन की शुरुआत, कहा- इसे परिवार के सदस्य ही समझ कर पालेंगे

7/3/2021 3:07:08 PM

रायसेन(नसीम अली): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की थी कि वह जब भी कोई अच्छा या मांगलिक काम करें तो सारी जिंदगी इसकी याद  ताजा रखने के लिए पेड़ अवश्य लगाएं। इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही प्रशांत चौहान ने अपनी शादी के बाद दांपत्य जीवन की शुरुआत अपनी पत्नी सुप्रिया के साथ आम का पौधा लगाकर की। रायसेन जिले की तहसील बाड़ी के ग्राम भैसाया निवासी प्रशांत रेडियो मुख्यालय भोपाल में पदस्थ हैं।1 जुलाई को उनका विवाह उनके पैतृक गांव में संपन्न हुआ अपने विवाह के तुरंत बाद उन्होंने अपनी पत्नी और अपने परिवारजन के साथ आम का पौधा लगाकर दाम्पत्य की शुरुआत की।

वहीं इस मामले में प्रशांत के बड़े भाई अमित चौहान का कहना है कि हमने इस काम को करने में सीएम शिवराज से प्रेरणा ली है उन्होंने अपील की है कि प्रदेश की जनता जब भी कोई अच्छा या मांगलिक कार्य करें तो उसकी याद में पेड़ लगाएं। इसी को ध्यान में रखकर हमने हमारे छोटे भाई के विवाह प्रांत पूरे परिवार सहित एक पेड़ लगाया है। इस पेड़ को हम अपने परिवार की सदस्य की भांति पालेंगे।

meena

This news is Content Writer meena