नकाबपोश लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर धरना दे रहे अतिथि शिक्षकों के पंडाल में लगाई आग

1/13/2020 9:54:23 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां हड़ताल कर रहे अतिथि शिक्षक के पंडाल में कुछ नाकाबपोश लोगों ने आग लगाने की कोशिश की है। आग से कारण पंडाल का एक हिस्सा जल गया है हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि भोपाल के शाहजहानी पार्क में नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक करीब 1 महीने से हड़ताल कर रहे हैं। पंडाल में महिलाएं, पुरुष व बच्चों सहित करीब 1500 लोग थे।



जानकारी के अनुसार, कुछ नकाबपोशों ने अतिथि शिक्षकों के पंडाल के चारों तरफ सड़क पर पेट्रोल छिड़क दिया, जिससे पंडाल का कुछ हिस्सा जल गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



अतिथि विद्वानों का कहना है कि हम यहां एक महीने से ज्यादा समय से खुले आसमान में कड़कड़ाती ठंड में रात और दिन धरना दे रहे हैं लेकिन कमलनाथ सरकार हमें अनदेखा कर रही है। अतिथि शिक्षकों ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार अपना वचन पूरा करे और हमें नियमित करें।

 

 

 

meena

This news is Edited By meena