ये कैसी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना,पति ट्रेन में बैठकर तीर्थ के लिए रवाना और पत्नी स्टेशन पर बैठ रोती रही

Monday, Dec 22, 2025-07:40 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में सोमवार को खजुराहो रेलवे स्टेशन से जिला पन्ना के 279 यात्री एवं महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन छतरपुर से जिले के कुल 250 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2025-26 अंतर्गत रामेश्वरम मदुरई की यात्रा के लिए रवाना हुए। महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन पर विधायक ललिता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया द्वारा तीर्थ यात्रियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं यात्रा के लिए मंगलकामनाएं की और शुभकामनाएं दी।

PunjabKesari

पति यात्रा पर निकल गया और पत्नी स्टेशन पर रह गई..

 

PunjabKesari

यात्रा के दौरान एक और नया मामला निकल कर सामने आया है।  जहां पति-पत्नी और सहायक में से पति और सहायक को तो तीर्थयात्रा के लिए जाने दिया पर 62 वर्षीय वृद्ध पत्नी को यात्रा में नहीं जाने दिया गया।  उन्हें ले जाने से मना कर दिया।  पत्नी अकेली स्टेशन पर रह गई और पति यात्रा के लिये चला गया।

गढ़ीमलहरा से आई वृद्ध तीर्थ यात्री महिला जानकी देवी चौरसिया बताती हैं कि उन्होंने और उनके पति अशोक पटेल चौरसिया ने एक आयात फार्म भरे थे। लेकिन उन्हें ले गए और हमें छोड़ दिया, बोले कि तुम्हारा नाम नहीं आया। जानकी देवी का आरोप है कि यह कैसी सरकार की व्यवस्था है कि हमने और हमारे पति ने,  हमारे सहायक ने एक साथ एक साथ आवेदन किया था। पति और सहायक का नाम आ गया और मेरा नाम नहीं आया।  तीर्थ यात्रा तो पति-पत्नी साथ करते हैं।

आधा दर्जन से अधिक तीर्थयात्री नहीं जा सके..

इस दौरान और भी कई मामले निकलकर सामने आये हैं। जिनमें आधा दर्जन से अधिक तीर्थयात्री नहीं जा सके। जो स्टेशन पर बैठकर शासन और सरकार को कोसते रहे। इतना ही नहीं इन वर्द्धों को प्रशासन की टीम सटेशन पर अकेला छोड़कर चली गई और वे अकेले परेशान होते रहे।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी, राजनगर तहसीलदार धीरज गौतम, नायब तहसीलदार सुप्रिया बागरी, छतरपुर तहसीलदार पीयूष दीक्षित, नायब तहसीलदार सौरा आस्था चौबे, सहायक नितिन नामदेव उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News