MBA-BE झेल रहे हैं बेरोजगारी की मार, 131 चपरासी पदों पर डेढ लाख से ज्यादा आवेदक

3/28/2019 2:14:31 PM

जबलपुर: जबलपुर बढ़ती हुई बेरोजगारी युवाओं के लिए एक बड़ी समस्या है। भले ही हर सरकार सत्ता में आने के लिए युवाओं को लुभावने सपने दिखाकर सफलता की सीढ़ी चढ़ती हैं लेकिन बेरोजगारी की समस्या जस की तस है। प्रदेश में पढ़े लिखे बेराजगारों की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भृत्य और तामीलकर के 131 पदों के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओ ने आवेदन किए है। 

जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण में भृत्य और तामीलकर के लिए निकले 131 पदों के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओ ने आवेदन किए है। जबलपुर में 28 फरवरी से रोजाना चपरासी और तामीलकर के लिए टेस्ट हो रहे है जिसमें प्रदेश भर के लाखों युवा रोज परीक्षा देकर अपनी किस्मत आजमा रहे है। रोचक बात यह है कि इसमें आवेदन करने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन से अधिक है । हालांकि भृत्य व नोटिस सर्वर पद के लिए निर्धारित योग्यता आठवीं उत्तीर्ण रखी गई है।  इसके बावजूद बीए-एमए, बीएससी-एमएससी, बीकॉम-एमकॉम ही नहीं बीई और एमबीए, एमसीए, बीई के अलावा एलएलबी आदि उच्च डिग्रियां प्राप्त करने वाले आवेदक भी नौकरी के लिए जोर लगा रहे हैं।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR