इंदौर के सरकारी मेडिकल काॅलेज में MBBS की सीटें हुईं 250, GMC भोपाल में बढ़ने की उम्मीद

1/25/2020 4:49:31 PM

भोपाल: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने इंदौर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 150 से बढ़ाकर 250 कर दी हैं। एमसीआई ने बढ़ी हुईं सीटों पर सत्र 2020-21 से दाखिले की मंजूरी भी दे दी है। भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) का भी निरीक्षण हो चुका है। अगले महीने तक जीएमसी में सीटें बढ़ाने को मंजूरी मिल सकती है। दिसंबर में एमसीआई ने जीएमसी का निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम को 250 सीटों के मापदंड के लिहाज से पर्याप्त संसाधन मिले थे। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि एमबीबीएस की सीटें यहां भी बढ़ जाएंगी। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर व जबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 150 सीटें एमसीआई से स्वीकृत हैं।

वहीं पिछले साल उतने ही मापदंड में कमजोर आय वर्ग के छात्रों के लिए 30-30 सीटें बढ़ा दी गईं। अब इन्हें बढ़ाकर 250 सीटें किया जा रहा है। इसके लिए रीवा के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 100 से बढ़ाकर 150 की जाएंगी। इन सभी कॉलेजों का एमसीआई ने निरीक्षण कर लिया है। प्रदेश में अभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1870 सीटें हैं।

वहीं चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि इंदौर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 150 से बढ़कर 250 हो गई हैं। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर व रीवा में भी सीटें बढ़ने की उम्मीद है।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh