MCU महाघोटाला: अल्टीमेटम के बावजूद EOW नहीं पेश हुए कुठियाला, खराब सेहत का दिया हवाला

6/15/2019 10:30:48 AM

भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में घोटाले के आरोप झेल रहे पूर्व कुलपति बीके कुठियाला शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के अल्टीमेटम के बाद भी EOW के सामने पेश नहीं हुए। इससे पहले कि EOW आगे कोई एक्शन लेते, कुठियाला ने वकील के जरिए पत्र लिखकर पेश न होने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया और 27 जून के बाद की तारीख मांग ली।
 

 

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीजेपी शासन के दौरान नियुक्तियों और आर्थिक अनियमितताओं में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में एक बड़ा घोटाला हुआ था। जिसमें EOW ने कुठियाला सहित 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। कुठियाला से पूछताछ के लिए उन्हें दो बार नोटिस जारी किए गए। लेकिन हर बार उन्होंने कोई न कोई बहाना बनाया। जब EOW ने आखिरी मौका दिया, तो कुठियाला ने अपने वकील प्रमोद सक्सेना की तरफ से EOW को पत्र भेज दिया। जिसमें उन्होंने सिविल अस्पताल पंचकुला का मेडिकल सर्टिफेकट लगाया है। जिसमें डॉक्टरों ने ब्लड प्रेशर , शुगर हाइपरटेंशन की वजह से 3 दिन तक आराम करने की सलाह दी है। कुठियाला ने 27 जून के बाद की तारीख मांगी है।

meena

This news is meena