प्रतिबंध के बाद भी खोली मीट शॉप! नगर निगम ने ठोका 10 हजार का जुर्माना!

Saturday, Sep 06, 2025-06:43 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान):भोपाल में नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल प्रतिबंध के दौरान भी मीट शॉप खोलने का खामियाजा दुकानदार को भुगतना पड़ा है।

PunjabKesari

नगर निगम ने 10 हजार का जुर्माना लगाया है। 4 इमली स्थित शेख अनवर की गरीब नवाज मीट शॉप का ये मामला है। बंदिश के बाद भी दुकान खुली रखने का शेख अनवर को 10 हजार चुकाने पड़े हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News