प्रतिबंध के बाद भी खोली मीट शॉप! नगर निगम ने ठोका 10 हजार का जुर्माना!
Saturday, Sep 06, 2025-06:43 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान):भोपाल में नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल प्रतिबंध के दौरान भी मीट शॉप खोलने का खामियाजा दुकानदार को भुगतना पड़ा है।
नगर निगम ने 10 हजार का जुर्माना लगाया है। 4 इमली स्थित शेख अनवर की गरीब नवाज मीट शॉप का ये मामला है। बंदिश के बाद भी दुकान खुली रखने का शेख अनवर को 10 हजार चुकाने पड़े हैं।