budget 2023: मेधा पाटकर ने बजट पर खड़े किए सवाल, बोली- बाजार में निजीकरण बढ़ने की संभावना!

2/5/2023 4:07:13 PM

बड़वानी (संदीप कुशवाह): नर्मदा बचाओ आंदोलन नेत्री मेधा पाटकर (Narmada Bachao Andolan leader Medha Patkar) ने बजट (budget 2023) पर खड़े करते हुए सवाल किया है। उन्होंने कहा लोगों की मूलभूत आवश्यकता वाली चीजों पर बजट में पैसा कम किया है, इससे बाजार में निजीकरण बढ़ेगा। बचाओ आंदोलन नेत्री मेधा पाटकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। 

बजट पर बोली मेधा पाटकर 

मेधा पाटकर का कहना है कि किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य तीनों मूलभूत आवश्यक वस्तु है। लेकिन सरकार ने बजट 2023 में इस पर पैसा कम कर दिया है। उनका दावा है कि किसान से जुड़ी योजनाएं हो या स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाएं सभी जोनों में सरकार ने पहले बजट के मुकाबले अब पैसा कम कर दिया है। जिससे बाजार में निजीकरण बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने व्यवसाई अडानी को भी निशाने पर साधा और सरकार की मंशा पर भी कई तरह के सवाल खड़े करें।

 

 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari