मेडिकल कॉलेज के छात्रों को दी जाएगी हैंडराइटिंग सुधारने की कोचिंग

10/6/2018 5:10:25 PM

इंदौर : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने हाल ही में तीन डॉक्टरों पर खराब हैंडराइटिंग को लेकर जुर्माना लगाया था। अब इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने घोषणा की है कि मेडिकल के छात्रों के लिए हैंडराइटिंग की कोचिंग शुरू की जाएगी, ताकि मरीजों को आसानी हो। कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया, 'हम छात्रों के लिए ट्रेनिंग सेशन और डॉक्टर्स के लिए सेमिनार सेशन लाने वाले हैं जिससे कि उनकी राइटिंग स्किल्स सुधर सकें। हैंडराइटिंग डॉक्टर्स के लिए लंबे समय से परेशानी का कारण रही है और अब यह सोशल स्टिग्मा बन चुकी है।
हम चाहते हैं कि यह खत्म हो।' डॉ बिंदल ने बताया कि ऐसी हैंडराइटिंग जिसे पढ़ा न जा सके, उसके कारण कभी मरीज गलत दवा इस्तेमाल कर सकता है। मेडिकल बीमा के केस में भी इसकी वजह से दिक्कत होती है। हाल ही में लॉन्च हुई आयुष्मान भारत योजना में भी यह साफ कहा गया है कि अगर राइटिंग समझ नहीं आई, तो मरीज इसका लाभ नहीं ले सकेंगे। 
 

suman

This news is suman