विदिशा में शीघ्र शुरू होगा मेडिकल कालेज

Tuesday, Jul 24, 2018-08:55 PM (IST)

विदिशा : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले एक दो माह में यहां पर मेडिकल कालेज शुरू किया जाएगा। चौहान ने यहां किसान सम्मेलन में कहा कि आगामी अगस्त माह से विदिशा में मेडिकल कॉलेज शुरू कराने का पूरा प्रयास है।

इससे विदिशा तथा आसपास की जनता को गंभीर बीमारियों के लिये भी समुचित उपचार आसानी से मिल सकेगा।  इस अवसर पर चौहान ने एक लाख 33 हजार किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा योजना की 445 करोड़ रूपयों की बीमा राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करवायी। मुख्यमंत्री ने विदिशा जिले में 170 करोड़ रूपये लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News