MP की जेलों में होगा कैदियों का स्वास्थ्य निरीक्षण, आयोग ने उठाया कदम

4/10/2019 4:24:54 PM

भोपाल: मानव अधिकार आयोग 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश के जबलपुर, उमरिया और दमोह की जिला जेल का निरीक्षण करेगा। अधिकारिक जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं सदस्य मनोहर ममतानी 15 अप्रैल को केन्द्रीय जेल जबलपुर, 16 अप्रैल को जिला जेल उमरिया एवं 17 अप्रैल को जिला जेल दमोह का निरीक्षण करेंगे। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन और सदस्य मनोहर ममतानी की इस यात्रा का उद्देश्य जेलों में हर बंदी की स्वास्थ्य संबंधी जांच का निरीक्षण करना है।

PunjabKesari


आयोग की अनुशंसा है कि बंदियों में टीबी, एड्स, हृदयाघात, मधुमेह एवं अन्य गंभीर बीमारियों की जांचें नियमित रूप से प्रतिवर्ष की जानी है। आयोग की इस अनुशंसा के परिपालन में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सभी सिविल सर्जन्स सह- मुख्य अस्पताल अधीक्षकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News