20 गुना दामों पर मेडिकल संचालक बेच रहा था नशे के इंजेक्शन! नशेड़ी के सहारे पुलिस ने किया भंडाफोड़

7/28/2021 4:06:36 PM

रतलाम(समीर खान): रतलाम जिले में मेडिकल स्टोर से नशेड़ियों को बिना प्रिस्क्रिप्शन झंडू और एविल इंजेक्शन बेचने का मामला सामने आया है। जहां सूचना के आधार पर मंगलवार शाम को ड्रग इंस्पेक्टर सारिका अग्रवाल ने हाट की चौकी पुलिस के साथ दबिश और दुकान से 40 इंजेक्शन जब्त किए। फिलहाल पुलिस ने मेडिकल सील कर दिया है।

हाट की चौकी प्रभारी एसआई अनुराग यादव ने बताया नशेड़ियों को एविल इंजेक्शन बेचने की सूचना मिली थी। मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे गोशाला रोड स्थित बुद्धेश्वर केमिस्ट पर दबिश दी। इस दौरान 25 छोटे और 15 बड़े वायल जब्त किए हैं। छोटे वायल की कीमत 5 रुपए और बड़े वायल की कीमत 19 रुपए है। जबकि दुकान संचालक राजेंद्र नगर निवासी सोमेश राठौड़ कई गुना महंगे दाम में बेच रहा था। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक नशेड़ी को 100 रुपए देकर इंजेक्शन खरीदने के भेजा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News