मेडिकल स्टाफ ने 2 घंटे की हड़ताल कर जताया विरोध, CM हाउस घेराव की दी चेतावनी

9/11/2019 5:10:35 PM

इंदौर: मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के 33 सौ मेडिकल टीचर्स सातंवे वेतनमान की मांग को लेकर 2 घंटे के अवकाश पर चले गए। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को धमकी दी है कि अगर उनकी मांगें न मानी गई तो सीएम हाउस का घेराव करेंगे। 



जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के लगभग 33 सौ मेडिकल टीचर्स ने 2 घंटे धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया। इंदौर में भी एम.वाय.अस्पताल परिसर में मेडिकल टीचर्स और स्टूडेंट्स एकत्रित हुए, जहां सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई। 



दरअसल, कुछ दिन पहले हड़ताल पर गए मेडिकल डॉक्टर्स को प्रदेश कांग्रेस ने 7 दिन में उनकी मांग पूरी होने का आश्वासन दिया गया था लेकिन 2 महीने बीतने के बावजूद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में एक बार फिर धरना प्रदर्शन कर टीचर्स ने जहां अपना रोष जाहिर किया वहीं मेडिकल स्टूडेंट्स ने टीचर्स का साथ दिया।

meena

This news is Edited By meena