10 अगस्त तक रहेगा मेगा ब्लॉक, यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानियां

8/1/2018 11:20:20 AM

 जबलपुर : जबलपुर से कटनी के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा करने 13 से 31 जुलाई के बीच चल रहा मेगा ब्लॉक 10 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। बुधवार को इस रूट पर तीन मेगा ब्लॉक लिए जाएंगे, जिससे ट्रेनों की आवाजाही अवरुद्ध रहेगी। जानकारी के अनुसार कटनी साउथ से स्लीमनाबाद अपलाइन पर दोपहर 2.20 से शाम 5 बजे तक मेगा ब्लॉक होगा। वहीं स्लीमनाबाद से कटनी साउथ डाउन लाइन में दोपहर 11 बजे से दोपहर 1.30 पर ब्लॉक होगा।

रविवार तक साढ़े तीन घंटे का और मेगा ब्लॉक -
रेलवे ने निर्णय लिया है कि बुधवार से रविवार तक 5 अगस्त तक जबलपुर से कटनी के बीच साढ़े तीन घंटे का और मेगा ब्लॉक लगेगा। इसका समय सुबह 9.55 से दोपहर 1.55 तक होगा। इस दौरान इस रूट से निकलने वाली पैसेंजर और माल गाड़ी की आवाजाही को रोका जाएगा। पैसेंजर ट्रेनों के पहिए थम-थम के चलने के कारण पैसेंजर की परेशानी बढ़ेगी। इस मेगा ब्लॉक के कारण इटारसी-सतना पैसेंजर को 1 से 10 अगस्त तक सिहोरा रोड़ स्टेशन तक ही चलाया जाएगा। वहीं सतना-कटनी पैसेंजर को ट्रेन भी पैसेंजर की परेशानी को देखते हुए चलाई जा रही है।

suman

This news is suman