भोपाल में झमाझम बरसे मेघा, लोगों को गर्मी से मिली राहत

6/13/2022 7:56:39 PM

भोपाल(विवान तिवारी): मध्य प्रदेश में जहां एक और चुनाव की वजह से सियासत गरमाई हुई है तो वहीं दूसरी ओर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। राजधानी भोपाल में इंद्रदेव मेहरबान हुए और लोगों को गर्मी से आराम मिल गया है जी हां गरज चमक के साथ राजधानी भोपाल में 1 घंटे तक लगातार झमाझम बारिश हुई जिसकी वजह से लोगों को उगल रही धरती में ठंडक का आभास हो रहा है। राजधानी भोपाल में बारिश होते हैं अब प्री मानसून एक्टिविटी राजधानी में भी एक्टिव हो गया है।



आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम विभाग प्री मानसून एक्टिविटी शुरू होने की बात कर रहा था इसके साथ ही ऐसा पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि 20 जून के बाद से मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा हालांकि लोगों को उमस वाली ठंडक से काम चलाना पड़ सकता है। हालांकि बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश भर में अलग-अलग क्षेत्रों में प्री मानसून की बारिश हो रही है मगर बीते 2 दिनों से राजधानी में सिर्फ बादल था और बीच-बीच में तेज धूप भी हो रही थी।

meena

This news is Content Writer meena