17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए MP के सांसद वीरेंद्र खटीक

6/12/2019 8:43:40 AM

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार का पहला बजट सत्र 17 जून से शुरू हो रहा है। मोदी सरकार ने अपना प्रोटेम स्पीकर चुन लिया है। मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले और टीकमगढ़ से सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। इस दौरान डॉ वीरेंद्र कुमार नए निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे। वीरेंद्र कुमार 1996 में पहली बार सांसद बने थे और मौजूदा समय में इस बार सातवीं बार लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। उनकी वरिष्ठता को देखते हुए प्रोटेम स्पीकर बनाने का फैसला किया गया है।



डॉ वीरेंद्र कुमार का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 27 फरवरी 1954 को सागर शहर में हुआ है। वीरेंद्र कुमार बचपन से ही मेहनती थे और परिवार के भरण-पोषण के लिए पिता के साथ साइकिल की दुकान पर पंक्चर भी बनाया करते थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने अर्थशास्त्र में एमए और बाल श्रम संबंधी विषय पर पीएचडी की। दलित समुदाय से आने वाले वीरेंद्र कुमार बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और राजनीति में अपनी एक खास जगह बनाई।

meena

This news is meena